विकास नगर। एआरटीओ ढालीपुर के द्वारा 2 दिन स्पेशल ड्राइव चलाया गया। अराकोट, त्यौणी, चकराता, हनोल, फेडीज, मीनस, कोटी तथा हरिपुर रूट पर यात्री ओवरलोडिंग वहां के 28 चालान किया गया। आपको बताते चले की आरटीओ ढालीपुर के द्वारा समय-समय पर ट्रैफिक उन्मूलन अभियान चलाया जाता है। जिससे पहाड़ों पर चलने वाले वाहनों पर अधिक दबाव न हो तथा दुर्घटनाओं से बचा जा सके इसको लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। एआरटीओआरएस कटारिया नाम मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि स्पेशल अभियान चलाकर वाहन चालकों को समय-समय पर जागरूक किया जाता रहा है। ताकि भविष्य में होने वाले किसी भी दुर्घटना से सबक लेकर बचा जा सके। इन दो दिनों में कुल यात्री ओवरलोड वाहनों सहित 93 चालान काटे गए।
Related Articles
Check Also
Close