देहरादून : मानसून की विदाई के साथ-साथ उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. देहरादून मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश की संभावना बताई है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत देहरादून के विभिन्न स्थानों में हल्की भी से मध्यम वर्षा हो सकती है।
इसके अलावा उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप के साथ मौसम गर्म में रहने की संभावना है।