
उत्तरकाशी : एक निर्माणाधीन टनल के टूटने से टनल के अंदर कई मजदूर फंस गए घटना आज सुबह 4 बजे की है जब सुबह जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण 36 व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार ब्राह्मखाल – यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टनल टूटी।
देर रात टनल टूटने से दर्जनों मजदूर टनल के अंदर फंसे , मौके पर एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा द्वारा तत्काल निरीक्षक जगदम्बा विजलवान के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों को मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना होने हेतु निर्देशित किया गया।
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ द्वारा अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। जांच में सामने आया कि कंपनी के द्वारा लापरवाई बरती गई थी, दरअसल तीन दिनों पहले से टनल हल्की हल्की टूट रही थी जिसके बावजूद कंपनी ने निर्माण कार्य चालू रखा।
जिससे ये बड़ा हादसा हुआ, बचाव कार्य जारी है ,आक्सीजन के लिए पाइप डालने का कार्य भी प्रगति पर है। घटना सुबह 4 बजे सुबह की है।वहीं अब मलवा हटाने का कार्य भी जारी है। बताया जा रहा है कि सिलक्यारा की तरफ से टनल के मुहाने से लगभग 150 मीटर अंदर यह हादसा हुआ है।

