देहरादून : बहुजन समाज पार्टी द्वारा उज्जल रेस्टोरेंट निकट प्रेस में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रभारी सुरेश आर्य एवं सत्यपाल सिंह पेपला और विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह रहे।
उत्तराखंड प्रभारी सुरेश आर्य एवं सत्यपाल सिंह पेपला ने संगठन को मजबूत बनाने अहवान किया, साथ ही संगठन में बदलाव करने के निर्देश दिए और चौधरी शीशपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड ने कहां संगठन को मजबूत बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा, इस दौरान कई लोगों ने आजाद समाज पार्टी को छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण की ।
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले में बदलाव किया गया। जिला प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी और बृजमोहन सिंह राजभर, जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, उपाध्यक्ष अब्दुल मलिक, महासचिव सत्येंद्र चोपड़ा, सचिन मान सिंह गौतम कोषाध्यक्ष जयप्रकाश, जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक रावत और जगदीश खरे बामसेफ संयोजक जयप्रकाश सैनी, बीवीएफ संयोजक बृजेश कुमार को बनाया गया है।
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सभी विधानसभाओं के संगठन को भंग कर दिया और कहा कि जल्द ही नए विधानसभा कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
इस दौरान बैठक में सूरजभान, देशराज, प्रदीप कुमार, पदम सिंह रमेश चंद, विनोद कुमार, अनुज कुमार, जयप्रकाश अरविंद कुमार जसवंत सिंह अजय सिंह पवन कुमार ममता कमला रेनू सहित आदि लोग उपस्थित थे।