
देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आज।
भारतीय सेना को मिलेंगे 491 युवा सैन्य अफसर।
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी लेंगे परेड की सलामी।
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड का निरीक्षण करेंगे।
आज पास आउट हो रहे आफिसर कैडेट की सलामी लेंगे थल सेना अध्यक्ष।
थल सेना अध्यक्ष भी दिसंबर 1984 में आइएमए से ही पास आउट हुए थे।
अब 41 साल बाद वह उसी ऐतिहासिक मैदान पर बतौर रिव्यूइंग अफसर लौट रहे हैं थल सेना अध्यक्ष।
कुल 525 कैडेट होंगे आज पासआउट।
491 भारतीय कैडेट।
अकादमी के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह परेड शुरू होगी।
पीपिंग और ओथ सेरेमनी के साथ ही कुल 525 आफिसर कैडेट सेना में शामिल होंगे।
इनमें से 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिलेंगे।
जबकि 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे।
साढ़े 66 हजार से अधिक सैन्य अफसर देने का गौरव IMA को मिला है।
भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना एक अक्टूबर 1932 को हुई थी।
अकादमी के पहले बैच से 40 कैडेट पास आउट हुए थे।
पिछले नौ दशक में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता कई गुणा बढ़ा दी है।
खास बात यह है कि जुलाई से यहां महिला कैडेटों का भी प्रशिक्षण शुरू हो चुका है।
आज परेड के साथ ही आइएमए के नाम देश-विदेश की सेनाओं को साढ़े 66 हजार से अधिक सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा।
इनमें मित्र देशों को दिए गए करीब तीन हजार सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
IMA की पासिंग आउट परेड के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
परेड को देखते हुए ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट किया गया है।
पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है।
अकादमी परिसर और आसपास सेना के जवान तैनात हैं।
बाहरी सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस संभाल रही है।
परेड के दौरान सुबह छह बजे से दोपहर 12.30 बजे तक पंडितवाड़ी से प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा।
इस दौरान यातायात को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।

