
देहरादून : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपों कालसी देहरादून देहरादून में करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस के साथ ही जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से “अर्थक्वेक मॉकड्रिल” एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में रक्त शिरोमणि, राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखंड रत्न अनिल वर्मा ने बताया कि विभिन्न दुर्घटनाओं एवं आपदा के समय स्वयंसेवकों के द्वारा आपदा में बचाव एवं राहत कार्य किए जाते हैं। इनके लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना नितांत आवश्यक है। विभिन्न प्रकार की जानकारियां देते हुए उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों के समूह की कई प्रयोग करके दिखाएं जिसमें विभिन्न स्थानों पर खून बहाना हड्डी टूटना आदि को किस तरह से स्वयंसेवक तत्काल बिना किसी सहायता के संभालते हैं। यह देखने लायक रहा विशेष आकर्षण का का केंद्र तब बन गया जब अपने अभिभावकों की उपस्थिति में ही कक्षा 10 की छात्रा तनुष्का को कुछ छात्रों के द्वारा रस्सी के माध्यम से प्रशिक्षक की देखरेख में छत पर ऊपर ले जाया गया और उसके पश्चात धीरे-धीरे उसको नीचे जमीन पर लाया गया। इस मॉक ड्रिल को देखकर सभी अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं अचंभित रह गए की एक रस्सी से किस प्रकार से हम किसी घायल की मदद कर सकते हैं।
इससे पूर्व विद्यालय में करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित डॉ एम एस अंसारी चेयरमैन रेडक्रॉस देहरादून ने कहा कि युवाओं को अपने अंदर की शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है 13 साल से 19 साल के बच्चे यदि किसी कार्य को करने की ठान लेते हैं तो वह निश्चित रूप से उसमें सफल हो जाते हैं उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न संस्मरण सुनाते हुए कहा की चाहे आप डॉक्टर इंजीनियर चिकित्सक प्रशासक अथवा सेवा में कार्य करने की इच्छुक हो लेकिन इसके लिए परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और आपको निरंतर परिश्रम करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करना सुनिश्चित करना होगा।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून की सचिव कल्पना बिष्ट ने कहा कि यदि आप किसी कार्य को कल पर छोड़ देते हैं या आप सोचते हैं कि अभी भविष्य में कर लेंगे तो फिर वह कल कभी नहीं आता है इसलिए आपको अभी से तैयार रहना है हाई स्कूल पास करने के पश्चात आपको कला वाणिज्य विज्ञान मानवीकी जिस वर्ग में भी आपको जाना है उसके लिए आपको अपने मार्गदर्शन अपने गुरुजनों शिक्षकों से निरंतर संपर्क में रहना होगा तभी जाकर आप सही दिशा को प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्होंने यह भी चेताया कि यदि आपने शिक्षा में अंतराल अर्थात ब्रेक / गैप दे दिया तो निश्चित रूप से आप कहीं ना कहीं पिछड रहे होंगे।
विशिष्ट अतिथि होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर शिफाअत अली ने कहा कि यदि आप अभी से अपने उद्देश्य को लेकर चलेंगे, तो आप उस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए जितने भी प्रयास करने होंगे। उसके लिए आप तत्पर रहेंगे इसलिए आज ही चिंतन मनन कीजिए अपने माता-पिता और गुरुजनों से विचार विमर्श करके अपने लक्ष्य को निर्धारित कीजिए। उन्होंने बताया था कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है की “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।” इसको चरितार्थ करने की आवश्यकता है ।
प्रधानाचार्य नंदकिशोर यादव ने कहा कि कि बच्चे ही देश का भविष्य है जिस देश का भविष्य है सरकार सरकार एवं शिक्षा विभाग करियर काउंसलिंग गाइडेंस के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सही दिशा प्रदान करने का प्रयास कर रही है ताकि उनको सही दिशा प्राप्त हो सके और वहां सही दिशा में अपने कदम बढ़ा सके। ताकि राष्ट्र निर्माण करते हुए देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
विद्यालय के लिए विशेष उपलब्धि बताते हुए
प्रधानाचार्य नहीं बताया कि विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र सिंह बुटोइया को 14 फरवरी को मथुरा वृंदावन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। यह सूचना उन्हें कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड द्वारा कोलंबिया यूनिवर्सिटी से प्राप्त हुई है। इस हेतु ग्राम पंचायत रूपऊ की प्रधान संगीता कुंवर द्वारा बुटोइया को बुके भेंट कर अंगवस्त्र और स्मृति चिन्हित भेंटकर सम्मानित किया गया।
देहरादून के जौनसारी क्षेत्र में पहुंचे रेडक्रॉस पदाधिकारियों का जौनसारी परिधान में छात्राओं ने किया पुष्प वर्षा एवं तिलक के साथ पारंपरिक स्वागतकिया। सभी पदाधिकारी इस दुर्गम क्षेत्र में पहुंचकर अभीभूत हुए।
ग्राम पंचायत रूपऊ एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपऊ कालसी की ओर से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र बुके एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
क्षेत्र के जरूरतमंद 15 लोगों को कंबल भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सदस्य आदर्श कार्यकर्ता जाहिद हुसैन राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम लाल कुंवर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सालक राम जोशी पूनम रावत देवेश डिमरी विद्याधर शर्मा खुशीराम डोबरियाल विजय सिंह गुसांई मीनाक्षी तिवारी अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भोटिया राम सुनील चौहान आदि सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे समारोह का संयोजन एवं संचालन विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र सिंह बुटोइया द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए सामूहिक भोज की भी व्यवस्था की गई थी जिसे सभी ने सराहा।
जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सहित ग्राम पंचायत एवं आगंतुकों का आभार – प्रधानाचार्य नंदकिशोर यादव।