
देहरादून : ओबीसी एससी एसटी अल्पसंख्यक संयुक्त एक प्लेटफार्म पर मिशन के तहद भाईचारा जाती का बंधन तोडो, समाज का बंधन जोडो के साथ अहवान करते हुए एक साथ बैठकर खाना खाये सुबोर्धन शाह सेवानिवृत्त आइएस के फार्म हाउस स्थित धनयाडी देहरादून में और एकजुटता का कसम खाते हुए इस मिशन का संयोजक मदन लाल कोषवाल को घोषित किया गया।
उपस्थिति दर्ज कराने में राम बचन राजभर, चंद़पाल सिंह, मदन लाल कोषवाल, आर एल यादव, सुदेश चौरसिया, मनोज कुमार, रन पाल सिंह।
इस मिशन पर सभी सम्मानित साथियों ने सहमति जताई और सभी ने कहा कि इस मुहिम के तहद सभी महापुरुषों की प़तियां फोटो को गांव गांव, गली मुहल्ले तथा घरों तक बैठकों के जरिये, समाजिक संगठनों के जरिये प़तियां व फोटो बांटकर जागरूक करके संगठित किया जायेगा, राम बचन राम राजभर, ओबीसी महासभा देहरादून, उत्तराखंड।

