
देहरादून : समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदनों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कई नोडल ऑफिसर को समाज कल्याण की आई टी सेल के द्वारा फोन के माध्यम से कमियों को दूर करते हुए वेरीफिकेशन के लिए जानकारी दी जा रही थी। जिससे कि प्रदेश में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। ऐसा ही एक फोन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपऊ कालसी देहरादून के शिक्षक एवं नाॅडल ऑफिसर जितेन्द्र सिंह बुटोइया के पास रात्रि 10 बजे के बाद आया। जिसमें उन्होंने कहा कि आपकी वेरीफिकेशन में जो भी समस्या आ रही है उसको आप कल दिन में हमसे पूछते हुए कर लेना। डॉ. बुटोइया द्वारा उनसे निवेदन किया गया कि अगर आप अभी मार्गदर्शन कर देंगे तो हम इसको अभी वेरीफाई करने का प्रयास करेंगे। जिस पर आई टी सेल के नोडल ऑफिसर द्वारा उनको जो निर्देश दिए गए उनका पालन करते हुए डॉ. बुटोइया द्वारा वेरिफिकेशन की कार्यवाही को रात्रि में ही पूर्ण कर लिया गया। जिस पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड डॉ. मुकुल कुमार सती जी के द्वारा डॉ. बुटोइया को अच्छे संवाद एवं तत्काल रात्रि में ही कार्य को पूर्ण कर लिए जाने के कारण उनकी सराहना करते हुए बधाई दी गई। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के माध्यम से प्रभारी छात्रवृत्ति देहरादून विनोद रावत के द्वारा दूरभाष पर डाॅ. बुटोइया को बधाई संदेश पहुंचाया। इस हेतु डॉक्टर बटोहिया ने निदेशक , मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं आई टी सेल का आभार ज्ञापित किया है। डाॅ. बुटोइया को मानवता की निस्वार्थ सेवा करने के लिए रेडक्रॉस में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त वह जूनियर रेडक्रॉस उत्तराखंड की टीम का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए “द बेस्ट टीम नेशनल अवार्ड 2019” के विजेता भी रहे हैं। साथ ही उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य में छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन छात्रवृत्ति के वेरिफिकेशन हेतु 6 से 10 मार्च तक का समय सभी संस्थाओं को विशेष रूप से दिया गया था। जिसमें शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग के समन्वय से आ रही परेशानियों का हल कर आवेदन करने वाले सभी पात्र छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन वेरीफिकेशन किए गए हैं।