
देहरादून : प्रभावितों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन के माधयम से उपाध्यक्ष महोदय एमडीडीए से कहा है कि इन्दिरा मार्केट रि -डिवलपमेंट प्लान को शुरू करने के लिऐ लगभग ढा़ई बर्ष पूर्व वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा परियोजना का उद्घाटन कर सभी प्रभावितों के हितों एव परियोजना के भबिष्य को मद्देनजर इसकी लागत में लगभग 70 करोड़ की बृध्दि कर परियोजना की लागत लगभग 242 करोड़ की ,एमडीडीए एवं सामक कम्पनी के प्रबंधवर्ग की गारन्टी के बाद उदघाटन के अवसर मुख्यमन्त्री ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया था कि अगले डेढ़ बर्ष में 143 प्रभावित नये काम्प्लेक्स शिफ्ट हो जायेंगे किन्तु तब से डेढ़ साल के वायदे के विपरीत अब समय ढाई साल से भी अधिक के बावजूद स्थिति जस की तस है , सामक कम्पनी ने स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान दावा किया था कि अगले 6 महीने में 143 लोगों को शिफ्ट किया जायेगा किन्तु कार्य को देखते हुये कम्पनी का दावा खोखला साबित हुआ है ।
2016 में सम्पन्न एम ओ यू के बावजूद अब 9 बर्ष से अधिक का समय गुजर जाना समझौते की भावनाओं के विपरीत है ।
अत: निवेदन है कि सामक कम्पनी की कार्य के प्रति लापरवाही को मद्देनजर रखते हुये जनहित में आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें तथा प्राधिकरण ऐसा रास्ता निकाले ताकि निर्माण कार्य गति पकड़े तथा प्रभावितों की जल्दी से जल्दी शिफ्टिंग हो ।



